WHO ने पहली बार वैश्विक महामारी संधि अपनाई || WHO adopted global pandemic treaty for the first time

विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) ने 20 मई 2025 को जिनेवा में आयोजित अपनी वार्षिक वर्ल्ड हेल्थ असेंबली के दौरान दुनिया की पहली वैश्विक महामारी संधि को अपनाया। इस संधि के पक्ष में 124 देशों ने वोेट दिया, 11 देशों ने मतदान से परहेज किया, और किसी ने भी विरोध नहीं किया।
The World Health Organization (WHO) adopted the world’s first global pandemic treaty during its annual World Health Assembly held in Geneva on 20 May 2025. 124 countries voted in favour of the treaty, 11 abstained, and none opposed.

इसकी स्थापना दिसंबर 2021 में विश्व स्वास्थ सभा के एक विशेष सत्र में की गई थी।
WHO महामारी समझौता WHO संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत बातचीत किया गया दूसरा अंतर्राष्ट्रीय कानूनी समझौता है, पहला WHO फेमवर्क कन्वेंशन ऑन टोबैको केट्रोल है, जिसे 2003 में अपनाया गया था और 2005 में लागू हुआ था।
It was established in December 2021 at a special session of the World Health Assembly.
The WHO Pandemic Agreement is the second international legal agreement negotiated under Article 19 of the WHO Constitution, the first being the WHO Framework Convention on Tobacco Control, which was adopted in 2003 and entered into force in 2005.

इसमें एक अंतर-सरकारी कार्य समूह (IGWG) के माध्यम से पैथौजन एक्सेस और बेनिफिट शेयरिंग सिस्टम (PABS) का मसौदा तैयार करने और उस पर बातचीत करने की प्रक्रिया शुरू करना शामिल है। इस प्रक्रिया के परिणाम पर अगले साल की विश्व स्वास्थ्य सभा में विचार किया जायगा।
This includes beginning the process of drafting and negotiating a Pathogen Access and Benefit Sharing System (PABS) through an Intergovernmental Working Group (IGWG). The outcome of this process will be considered at next year’s World Health Assembly.

सदस्य राज्यों ने IGWG को महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए समन्वय वितीय तंत्र और वैश्विक आपूर्ति शृंखला और रसद नेटवर्क (GSCL) की स्थापना को स़क्षम करने के लिए कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया ।।
Member States also directed the IGWG to take steps to enable the establishment of coordinated financial mechanisms and a global supply chain and logistics network (GSCL) for pandemic prevention, preparedness, and response.

WHO ने पहली बार वैश्विक महामारी संधि अपनाई

WHO adopted global pandemic treaty for the first time

 WHO ने पहली बार वैश्विक महामारी संधि अपनाई || WHO adopted global pandemic treaty for the first time

🏢 WHO की स्थापना और मुख्य बातें:

  • स्थापना: 7 अप्रैल 1948
  • मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
  • काम करने वाले देश: लगभग 194 सदस्य देश
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस: हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है

🎯 WHO का मुख्य उद्देश्य क्या है?

  • “सभी लोगों को उच्चतम स्वास्थ्य स्तर तक पहुँचाना और वैश्विक स्वास्थ्य में सुधार करना।”

🔧 WHO के प्रमुख कार्य:

  • बीमारियों पर दुनिया भर में नज़र रखना
  • जैसे: कोरोना वायरस, मलेरिया, टीबी, पोलियो आदि।
  • स्वास्थ्य से संबंधित नियम और दिशा-निर्देश तैयार करना
  • जैसे: दवाओं और वैक्सीन्स के लिए स्टैंडर्ड तैयार करना।
  • आपातकाल में सहायता करना
  • महामारी, भूकंप या बाढ़ आदि आपदा में मेडिकल सहायता पहुँचाना।
  • वैक्सीनेशन अभियान शुरू करना
  • जैसे: पोलियो, मीज़ल्स और COVID-19 के लिए टीकाकरण।
  • स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता बढ़ाना
  • स्वच्छता, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य आदि विषयों पर जानकारी फैलाना।
  • ग़रीब और विकासशील देशों को मदद करना
  • टेक्नीकल, मेडिकल और आर्थिक मदद देना।
  • वैज्ञानिक शोध और सलाह देना
  • नई बीमारियों, इलाज और स्वास्थ्य तकनीक पर रिसर्च को बढ़ावा देना।

✅ WHO क्यों ज़रूरी है?

  • वैश्विक बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।
  • हर देश को हेल्थ सिस्टम सुधारने में गाइड करता है।
  • पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में सहयोग करता है।

Our Recent Blogs:

पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार बने UPSC के नए चेयरमैन || Former Defense Secretary Ajay Kumar Becomes The New Chairman Of UPSC
अफगानिस्तान में तालिबान ने शतरंज पर लगाया प्रतिबंध || Taliban bans chess in Afghanistan
What is a Mock Drill? Effective Emergency Preparedness (7th May Special) || मॉक ड्रिल क्या है? प्रभावी आपातकालीन तैयारी (7 मई विशेष)
प्रमुख खनिज उत्पादन: भारत एवं विश्व || Major Mineral Products: India and World

Leave a Comment