केन्द्र सरकार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएँ

Some important schemes of the Central Government

नमंमि गंगे योजना

  • शुभारंभ – 10 जूलाई, 2014 को जल संसाधन मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – गंगा नदी के संरक्षण एवं शुद्धि करण हेतु

प्रधानमंत्री जन-धन योजना

  • शुभारंभ – 28 अगस्त, 2014 को वित्त मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – सभी परिवारों में कम-से-कम एक बैंक खाता
  • 26 फरवरी,2020 तक 38.18 करोड़ खाते खोलले जा चुके है
  • लाभ – 2 लाख रूपये का दुर्धटना बीमा तथा 30000 रुपये का जीवन बीमा

मेक इंन इंडिया

  • शुभरंभ – 25 सितंबर, 2014
  • उद्देश्य – देश में मेन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देना

सांसद आदर्श ग्राम योजना

  • शुभारंभ – 11 अक्टुबर, 2014को जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर
  • उद्देश्य – प्रत्येक सांसद द्वारा वर्ष 2019 तक तीन गाँव तथा वर्ष 2024 तक कुल 8 गाँवों को गोद लेकर विकसित करना है।

मिशन इंद्रधनुष अभियान

  • शुभारंभ – 25 दिसम्बर, 2014 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – 2020 तक संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना
  • इस योजना के अंतर्गत 7 बीमारियों जैसे कि डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटनेस, पोलियों, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस बी के लिय टीकाकरण होगा।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना

  • शुभारंभ – 22 जनवरी, 2015 को महिला एव बाल विकास मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और लिंगानुपात को बढ़ाना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

  • शुभारंभ – 8 अप्रैल, 2015
  • MUDRA – Micro Units Developments & Refinance Agency
  • उद्देश्य – सूक्ष्म उद्यमों के क्षेत्र के विकास के लिए वितीय सहायता प्रदान करना एवं ऋण उपलब्ध कराना
  • शिशु के तहत 50 हजार, किशोर, के तहत 5 लाख तरुण के तहत 10 लाख रुपय तक के लोन देने का प्रावधान है।

अटल पेंशन योजना

  • शुभारंभ – 9 मई, 2015 को वित मंत्रालय द्वारा
  • इसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के व्यक्ति बैंक में जमा किये गए रुपये के आधार पर 1 हजार से 5 हजार तक का पेंशन प्राप्त कर सकते है।

अमरूत योजना

  • शुभारंभ- 24 जून, 2015
  • AMRUT – Atal Mission For Rejuvenation and Urban Transformation
  • इस योजना के अंतर्गत 100 स्मार्ट सिटी बनाने, 500 शहरों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने और 2022 तक शहरी इलाकों में सभी के लिए घर बनाने की योजना शामिल है।

स्मार्ट सिटी मिशन

  • शुभारंभ – 25 जून, 2015
  • उद्देश्य – 100 शहरों का चयन कर विकास करना (सिंगापूर के सहयोग से)

प्रधानमंत्री आवास योजाना

  • शुभारंभ – 25 जून, 2015
  • उद्देश्य – 2022 तक 2 करोड़ नये घरों का निर्माण करना

डिजिटल इंडिया मिशन

  • शुभारंभ – 1 जूलाई, 2015
  • उद्देश्य – सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिकली जनता को उपलब्ध कराना

स्कील इंडिया मिशन

  • शुभारंभ – 15 जूलाई, 2015
  • उद्देश्य – 2022 तक देश के युवाओं का कौशल विकास करना

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

  • शुभारंभ – 25 जूलाई, 2015
  • उद्देश्य – सभी गाँवों का विद्युतीकरण करना

सागरमाला परियोजना

  • शुभारंभ – 31 जूलाई, 2015
  • उद्देश्य – बंदरगाहों का विकास तथा उन्हें सड़क रेल परिवहन से जोड़ना

उदय (UDAY) योजना

  • शुभारंभ – 5 नवम्बर, 2015 को (कोयला एवं ऊर्जा मंत्रालय द्वारा)
  • UDAY – Ujwal Discom Assurance Yojana
  • उद्देश्य – बिजली वितरण करने वाली कंपनियों का वितीय सुधार हेतु
  • इस योजना से जुड़ने वाला पहला राज्य झारखंड है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन

  • शुभारंभ – 22 फरवरी, 2016
  • उद्देश्य – गाँवों का कलस्टर आधारित विकास

सेतु भारतम् योजना

  • शुभारंभ – 4 मार्च, 2016 को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – राष्ट्रीय राजमागों को रेलवे क्रॉसिगं रहित बनाने के लिए


स्टैण्ड अप इंडिया

  • शुभारंभ – 5 अप्रैल, 2016 वित मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य नई कंपनियों स्थापित करने हेतू 10 लाख से 1 कड़ोर तक का ऋण

उड़ान (UDAN) योजना

  • शुभारंभ – 27 अप्रैल, 2017
  • उद्देश्य – देश के आम नागरिकों को सस्ती हवाई यात्रा कराना

प्रधानमंत्री उज्ज्वाला योजना

  • शुभारंभ – 1 मई, 2016
  • उद्देश्य – BPL परिवारों को मुक्त BPL कनेक्शन देना
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा BPL परिवारों को प्रति कनेक्शन 1600 रुपये की वितीय सहायता प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – आयुष्मान भारत योजना

  • शुभारंभ – 23 सितम्बर, 2018 को (राची से)
  • उद्देश्य – गरीब परिवारों को 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्द करना

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना

  • शुभारंभ – 1 जनवरी, 2017 को भारतीय जीवन निगम द्वारा
  • उद्देश्य – 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वरिष्ठ नागरिकों को गांरटीकृत ब्याज दर 10 वर्षों के लिए 8 होगी।

दीन दयाल उपाध्याय स्पर्श योजाना

  • शुभारंभ – 3 नवम्बर, 2017
  • SPARSH _ Scholarship For Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby
  • 6ठी-9वीं के बच्चों की डाक टिकट संग्रह में रूची हेतु छात्रवृति योजना
  • लाभ – अधिकतम 40 छात्रों को कुल 6000रु प्रति वर्ष की छात्रवृति

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

  • शुभारंभ – 21 जुलाई, 2017
  • उद्देश्य – 60 या उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षो हेतु 8 प्रतिशत की गारंटीशुदा रिटर्न

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना – सौभाग्य

  • शुभारंभ – 25 सितम्बर, 2017 विद्युत मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – देश में सभी घरों का विद्युतीकरण सुनिश्चित करना

PM – किसान सम्मान निधि योजना

  • शुभारंभ – 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा
  • उद्देश्य – देश के सभी किसनों को 6000 रुपये प्रत्यक्ष आय सहायता
  • यह सहायता दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाएगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

  • शुभारंभ – 15 फरवरी, 2019
  • योजना के पात्र – 18-40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनकी मासिक आय 15000 रुपया या उससे कम है।
  • लाभ – 60 वर्ष की आयु होने पर 3000 रूपये की मासिक पेंशन

प्रधानंत्री किसान मान-धन योजना

  • शुभारंभ – 12 सितम्बर, 2019 को (राँची में)
  • लाभ – 60 वर्ष की आयु होने पर न्यूनतम रुपया 3000 प्रति हाम पेशन
  • पात्र – 18 से 40 वर्ष के किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन है।

अग्निपथ योजना

  • शुभारंभ – 14 जून, 2022
  • योग्यता – 10वीं-12वीं पास 17.5 से 21/23 वर्ष
  • इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए तीनों संनाओं में भर्ती किया जायेग, जिन्हें अग्निवीर कहा जायेगा।
  • चार साल पर अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज के तहत 11.71 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा । सेवा समाप्ति पर अग्निवीरों को ब्च्च एवं असम राइफल्स में 10 आरक्षण दिया जायेगा। साथ ही मेरिट के आधार पर 25 अग्निवीरों का चयन स्थायी रूप से किया जायेगा।


पीएम विश्वकर्मा योजना

  • शुभारंभ – 17 सितम्बर, 2023 (दिल्ली से)
  • उद्देश्य – पारंपरिक शिल्पकारो और कारीगरो के 30 लाख परिवारों केा बिना गारंटी के न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराना है।
  • इसके लिए 13000 करोड़ रुपये काबजट प्रावधान किया गया है।
  • इसके तहत 18 पारंपरिक व्यवसायो को शामिल किया गया है।

पीएम जनमन योजना

  • शुभरंभ – 15 नवम्बर, 2023 च्उ द्वारा झारखंड से
  • प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान का उदेश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की सामाजिक -आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है।
  • यह योजना 9 मंत्रालयो के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण कायों पर ध्यान केन्द्रित करता है।
  • अवधि – 2023-24 से 2025-26 तक
  • कुल 24,104 करोड़ के परिव्यय वाले इस अभियान में केन्द्र और राज्यो का अंश क्रमश: 15,336 और 8,768 करोड़ होगा।

पीएम सूर्य घर: मुक्त बिजली योजना

  • शुभारंभ – 13 फरवरी, 2024 पीएम मोदी द्वारा
  • इसे प्रधानमंत्री सूर्योंदय योजना के नाम से जाना जाता हैं ।
  • इसके तहत 1 करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल लगायें जायेगें जिससे हर महीने 300 युनिट तक निःशुक्ल बिजली प्राप्त होगी।
  • इसके तहत 78000 रु तक का सब्सिडी का भी प्रावधान है।

Leave a Comment